Created with GIMP

जन्म-स्थान : कोलकाता, पश्चिम बंगाल।

निवास : टोरोंटो (ओंटारियो)

शिक्षा : बी.ए.(हिन्दी ऑनर्स) कोलकाता; ग्रेजुएशन रायर्सन यूनिवर्सिटी (एकाउंटिंग)

प्रकाशन : कही अनकही (काव्य संग्रह) २०११, ’हिन्दी संवाद’, ’हिन्दी चेतना’, साहित्यकुंज और ’विश्वा’ तथा अन्य पत्र-पत्रिकाओं में कविताओं और संस्मरणों का प्रकाशन

लेखन-विधाएँ : कविता, नाटक तथा संस्मरण

उल्लेखनीय गतिविधियाँ : लगभग ३० वर्षों से हिंदी परिषद्, हिंदी साहित्य सभा तथा हिंदी राइटर्स गिल्ड आदि संस्थाओं में सक्रिय। कवि सम्मेलनों में भाग लेना,१९९४ में अंतरराष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन में कवि सम्मलेन की अध्यक्षता; टोरोंटो में हिंदी का शिक्षण

-मेल : ashaburman@hotmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »