
डॉ. हाइंस वर्नर वेसलर
1962 में जर्मनी के डसलडर्फ़ शहर में जन्म। बॉन विश्वविद्यालय से एम.ए। तथा डीलिट, स्विटजरलैंड के सूटिश विश्वविद्यालय से संस्कृत में पीएचडी की उपाधि प्राप्ति की। पत्रकारिता में भी सक्रिय रहे एवं अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस सोसायटी के लिये काम किया। हबीब तनवीर के नाटक “आगरा बाजार’ एवं उदयप्रकाश का उपन्यास “पीली छतरी वाली लड़की’ का जर्मन में अनुवाद प्रकाशित। विश्व हिंदी सम्मान-2015 एवं जॉर्ज ग्रियर्सन सम्मान-2018 से सम्मानित
सम्प्रति : उपसला विश्वविद्यालय, स्वीडन में हिन्दी पढ़ाते हैं।
सम्पर्क : heinzwerner.wessler@gmail.com
http://katalog.uu.se/empinfo/?id=N9-852