
दिल दा मामला है
डॉ शिप्रा शिल्पी सक्सेना, कोलोन , जर्मनी
दिल दा मामला है!!
खुद के संग समय बिताना, अच्छा होता है।
अपने दिल की भी सुनना-सुनाना, अच्छा होता है।
मतलबी इस दुनिया मे, मन का कोना सच्चा है,
अपने मन को भी बहलाना, अच्छा होता है। – डॉ शिप्रा शिल्पी
आईने से आज भी घण्टों बतियाती हूँ, बचपन से आज तक खुद से मिलने की ये परम्परा टूटी नही, बेहतरीन पल होते जब मैं खुद की होती हूँ। हर बात कह लेती हूँ।
कोई आंकलन नही कर रहा होता, मोटी, पतली, लंबी, छोटी काली, गोरी, कैसे चलती हो, उफ्फ कैसे बोलती हो, शक्ल तो देखो, एक काम तो ढंग से किया करो, कुछ आता भी है, दिमाग से पैदल हो क्या।कोई नही कह रहा होता ये सब, बस आप बेस्ट होते हो अपने साथ। तो बेस्ट के साथ दिन के कुछ पल जरूर बिताइए।
आज के आपा धापी वाले समय मे हम सबको खुश, संतुष्ट रखने में, अपने व्यवहारिक एवं व्यक्तिगत जीवन मे इतने व्यस्त हो जाते है कि, वो जिसके कारण हम ये सब कर पा रहे है, उसे ही, अपने दिल को भूल जाते है, वो बेचारा तो कभी तेज तो कभी धीमे धड़क – धड़क कर हमें आवाज देता है। पर हम इतना व्यस्त होते की उसकी सुनना ही भूल जाते कि क्या है उसकी खुशी, कैसे देगा वो हमारा साथ, क्या अच्छा क्या बुरा लगता है उसे। जब आप भाग रहे होते ज़िन्दगी की उपापोह में, वो देता है न आपका साथ।
खुद को दुखी करके भी, तकलीफ पहुँचाकर भी वो आपकी झूठी, शिथिल, हताश मुस्कुराहटों का साथी बनता है न।
तो आप भी उसका खयाल रखिये न।
आँखें बंद करके खुद के साथ, अपने मन के साथ, समय बिताइए, दिन के 2 घण्टे नाम कर लीजिए अपने, वो कीजिये जो आपको खुशी देता हो, उनसे मिलिए उनसे बात कीजिये जिनसे आपको या जिन्हें आपसे प्यार है।
बिताइए न कुछ पल दुनिया के उस सबसे खूबसूरत मन के साथ जो आपका है, आपके लिए धड़कता है।
गारंटी है ऐसा इश्क़ हो जाएगा कि हर शय खूबसूरत लगेगी।
जी भर प्यार लुटाइये उन पर जिनसे आपको प्यार है पर उससे पहले अपने दिल मे इतना प्यार भर लीजिये कि कितना भी दूसरों को दे दे फिर भी कम न पड़े।
बहुत जरूरी है खुद से सच्चा रहना क्योकि कोई भी निर्णय कितना भी व्यवहारिक या व्यक्तिगत क्यों न हो खुद से अगर झूठ बोलकर लिया जाएगा तो चुभेगा, जीवन पर्यंत।
बिल्कुल सच्ची खुद से, शायद इसीलिए स्वीकार लेती हूँ हर उस भाव को उसी रूप मे जैसे वो मन मे आता है।
बिना किसी अहं, बिना किसी ग्लानि के।
बहुत अच्छा लगता है खुद से बात करना।
मिल लिया कीजिये रोज आप भी अपने खूबसूरत दिल से।
आपकी
शिप्रा