विज्ञान व्रत

जन्म-तिथि : 17 अगस्त 1943

जन्म-स्थान : तेड़ा (मेरठ) उ प्र

शिक्षा : M A ललित कला, B. Ed, डिप्लोमा — चित्रकला (राजस्थान)

सम्प्रति : लेखन तथा चित्रकला

प्रकाशित कृतियाँ :

ग़ज़ल संग्रह :  बाहर धूप खड़ी है, चुप की आवाज़, जैसे कोई लौटेगा, तब तक हूँ, मैं जहाँ हूँ, शर्मिन्दा पैमाने थे, किसका चेहरा पहना है, भूल बैठा हूँ जिसे, मेरा चेहरा वापस दो, याद आना चाहता हूँ, लेकिन ग़ायब रौशनदान, मेरे वापस आने तक, रौशनी है आपसे, विज्ञान व्रत : चुने हुए शे’र,  शब्दों का चितेरा, सोचना मुझको पड़ा, आपसे रिश्ता रहा और प्रतिनिधि ग़ज़लें।

दोहा संग्रह :  खिड़की भर आकाश

नवगीत संग्रह :  नेपथ्यों में कोलाहल

बालगीत संग्रह :  अक्कड़-बक्कड़ इल्ली-गिल्ली

प्राप्त साहित्यिक सम्मान व पुरस्कार :   

‘अन्तरराष्ट्रीय वातायन सम्मान’ (लन्दन);  ‘सुरुचि सम्मान’ गुरुग्राम; ‘परम्परा सम्मान’ बिजनौर; ‘समन्वय सारस्वत – सम्मान’ सहारनपुर, ‘हिन्दी गौरव सम्मान’ नीदरलैंड,  ‘आधारशिला कला भूषण सम्मान’ मॉरीशस; ‘साहित्य सम्मान’ सिंगापुर; ‘मनु ‘स्मृति सम्मान’ दिल्ली; ‘कँवल सरहदी सम्मान’ मेरठ;  ‘साहित्य मण्डल सम्मान’ श्रीनाथद्वारा; ‘ताज-ए-हिन्दुस्तान सम्मान’ पंचकूला;

 देश/ विदेश की  मुख्य कलादीर्घाओं में चित्रों की 39 एकल प्रदर्शनियाँ।

सांस्कृतिक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा Senior Fellowship (चित्रकला);

I A F A कला अकादमी, अमृतसर द्वारा पुरस्कृत।

राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ उ . प्र . द्वारा पुरस्कृत।

ललित कला अकादमी दिल्ली  द्वारा आयोजित  माउण्ट आबू, गुवाहाटी, त्रिपुरा, N Z C C चंडीगढ़ तथा राष्ट्रीय/अन्तरराष्ट्रीय/राज्य स्तर पर  प्रतिष्ठित संस्थाओं द्वारा आयोजित लगभग 30 चित्रकला-शिविरों में भागीदारी।

विश्व हिन्दी सम्मेलन (दक्षिण अफ़्रीका), इंग्लैंड और आयरलैंड के प्रमुख शहरों,

मॉरीशस और सिंगापुर में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय कवि-सम्मेलनों में काव्य पाठ।

इंग्लैंड के NRI कवियों की हिन्दी, उर्दू और पंजाबी 27 कविताओं (‘Colours Of Poetry’ में प्रकाशित) का अँग्रेज़ी में भावानुवाद।

सुश्री जया वर्मा (नौटिंघम) के कहानी संकलन  ‘सात क़दम’  की  सात कहानियों (‘Seven Steps’) में प्रकाशित का अंग्रेज़ी में अनुवाद।

‘A Walk In The Corridors Of Eternity’ (Journey/Biography Of Dr Sandeep Marwah) का हिन्दी अनुवाद।

विदेश यात्राएँ :  15 देशों की साहित्यिक/सांस्कृतिक यात्राएँ।

चित्रों का संग्रह :  राष्ट्रपति भवन नयी दिल्ली, देश की प्रमुख अकादमियों, प्रसिद्ध व्यापारिक संस्थानों तथा देश/विदेश के शताधिक व्यक्तिगत संग्रहों में संग्रहीत।

पत्राचार संपर्क :   एन.- 138, सैक्टर-25, नोएडा- 20130

दूरभाष संपर्क :   09810224571

ईमेल संपर्क :   vigyanvrat@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »