अनूप भार्गव

हृदय से कवि और व्यवसाय से कंप्यूटर सलाहकार अनूप भार्गव को भोपाल में हुए दसवें विश्व हिंदी सम्मेलन में प्रधान मंत्री द्वारा ‘विश्व हिन्दी सम्मान’ से नवाज़ा गया। उस का जन्म राजस्थान में हुआ।  आप ने अपनी स्नातक की उपाधि ‘बिरला तकनीकी और विज्ञान संस्थान’ (B.I.T.S.) पिलानी से और उस के बाद स्नातकोत्तर उपाधि ‘भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, (I .I .T. ) दिल्ली से प्राप्त की ।

पिछले तीस से अधिक वर्षों से अमेरिका में हिंदी के प्रचार और प्रसार में जुड़े अनूप का मानना है कि हिन्दी के बहुत से ज़रूरी कामों को अन्तर्जाल के माध्यम से सरलता और सफलतापूर्वक समन्वित किया जा सकता है और वह इस दिशा में कई योजनाओं में कार्यरत हैं । वह भारतीय कौंसलावास न्यूयॉर्क से निकलने वाली हिंदी पत्रिका ‘अनन्य’ के प्रबंध सम्पादक और ‘हिंदी से प्यार है’ वैश्विक समूह के संस्थापक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »