
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली एवं अमृता विश्वविद्यापीठ, कोचीन के संयुक्त तत्वाधान में ‘विकसित भारत हेतु शिक्षा’ विषय पर ज्ञान सभा का राष्ट्रीय आयोजन कोचीन में 28 जुलाई 2025 को सम्पन्न हुआ। इस सभा के मुख्य आयोजक न्यास के सचिव श्री अतुल कोठारी, देश के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ सहित देश के अनेक गणमान्य शिक्षाविद, कुलाधिपति, कुलगुरु, वरिष्ठ प्रोफेसर, निजी शिक्षण संस्थानों के निदेशक, राज्यों के शिक्षा मंत्री तथा सांसद भी शामिल हुए। सभा में आमंत्रित रबींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति और विश्वरंग के निदेशक श्री संतोष चौबे एवं अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र के निदेशक डॉ. जवाहर कर्णावट ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत विश्वविद्यालय में किए जा रहे विशिष्ट कार्यों तथा अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड की जानकारी प्रदान की। सभा के समापन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड पोस्टर का लोकार्पण देश के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, सांसद एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ,इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के सचिव श्री सच्चिदानंद जोशी, श्री संतोष चौबे, डॉ. जवाहर कर्नावट आदि ने किया।

