
विश्वरंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025 में भाग लेने वाले विद्यार्थियों, प्रतिभागियों के लिए टैगोर अंतरराष्ट्रीय हिंदी केंद्र, रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के अकादमिक समूह द्वारा तैयार अभ्यास पुस्तिकाओं का लोकार्पण टैगोर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं विश्व रंग के निदेशक श्री संतोष चौबे जी ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. अमिताभ सक्सेना, टैगोर विश्वविद्यालय की प्रतिकुलाधिपति डॉ. अदिति चतुर्वेदी वत्स, ए.जी.यू. की निदेशक समन्वय डॉ. पुष्पा असिवाल, विश्व रंग सचिवालय के सचिव संजय सिंह राठौर, पुस्तिका निर्माण समूह से डॉ. गायत्री राजपूत, डॉ. मधुप्रिया पाठक, हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरुण पांडेय, ओलंपियाड के सह संयोजक श्री दिनेश लोहानी, श्री कमलेश शर्मा भी उपस्थित रहें।
उल्लेखनीय है कि ‘विश्व रंग अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड–2025’ का आयोजन भारत सहित विश्व के पचास से अधिक देशों में 14 सितंबर 2025 हिंदी दिवस से लेकर 30 सितंबर 2025 विश्व अनुवाद दिवस तक होने जा रहा है।
इस भव्य आयोजन के लिए विद्यार्थियों, प्रतिभागियों के पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जुलाई 2025 से प्रारंभ हो चुकी है और लाखों विद्यार्थियों द्वारा अपना पंजीयन सफलतापूर्वक कर लिया गया है। देश–विदेश के हजारों केंद्र भी इस महत्वपूर्ण आयोजन से जुड़ चुके हैं। यह प्रक्रिया अनवरत जारी हैं।
ओलंपियाड के विजेताओं को एक करोड़ से अधिक के आकर्षक पुरस्कार विश्व रंग महोत्सव के अवसर पर प्रदान किये जाएँगे। ओलंपियाड में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों, प्रतिभागियों को आकर्षक प्रमाण पत्र प्रदान किये जाएँगे। ओलंपियाड में भागीदार होने वाले विद्यार्थियों, प्रतिभागियों की तैयारी हेतु लोकार्पित अभ्यास पुस्तिकाएँ भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।