

अनीता वर्मा
***
चाँद
नभ पर देखे चंदा इंसी
देख-देख हँसी है छलकी
नानी कहती चंदा है मामा
मम्मी कहती वो तो है नानी
चाँदनी जैसे बाल हैं उसके
मुझे लगे ये कोई कहानी
टी.वी.तो कुछ और बताता
नासा की वो बात सुनाता
मंगलयान की बात बताते
कैसे-कैसे चित्र दिखाते
मुझको भी है चाँद पर जाना
गाती इंसिया एक ही गाना