हाना नोहारा

आप, जापान के बारे में जानना चाहते है? तो यह पढ़ना चाहिए। क्यों जापान इतना साफ़ है? क्यों हर सुबह ट्रेन में लोग सोते हैं? क्यों गर्मी में भी लोग फेस मास्क पहनते हैं? मेरा जन्म जापान में हुआ है और मैं19 साल की हूँ। मेरी माता जी जापानी हैं और पिताजी भारतीय हैं। इसलिए मैं अक्सर सामान्य जापानी से अलग तरह से सोचती हूँ। लेकिन मैं जापान के बारे में पूर्ण रूप से जानती हूँ। अब मैं सोचती हूँ कि सभी को जापान की विशेषता बतानी चाहिए।

कोविड की महामारी को लगभग तीन साल हो चुके है। आप जापान में बहुत सारे विदेशी पर्यटक आसानी से देख सकते हैं। जापानी लोग भी आसानी से विदेश जा सकते हैं। इस साल मार्च में जापान की सरकार ने घोषित किया है मास्क पहनना या ना पहनना हर व्यक्ति का अपना निर्णय है। लेकिन इसके बाद भी अधिकतर लोग मास्क पहने हुए थे। अब अगस्त में जापान में बहुत गर्मी है। इसलिए कम लोग ही मास्क पहने हुए हैं। मैंने सुना है कि जापानी लोग कहते थे कि जब अधिकतर लोग मास्क नहीं पहने हुए है तो वो भी नहीं पहनेंगे। और कुछ लोग कहते थे कि मैं देखूँगा कि दूसरे लोग क्या करते हैं मैं भी वही करूँगा। यही भावना जापानी लोगों में गहराई से निहित है। हर कोई वही करता है जो दूसरे करते हैं। यह भावना समन्वय पैदा करती है। यह भावना कई स्थितियों में मिल सकती है।

उदाहरण के लिए लाइन में खड़ा होना, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की आप कहाँ देखते हैं, आपको संभवत: लोगों की कतारें सीधी खड़ी दिखाई देंगी। यहाँ हर कोई लाल बत्ती का पालन करता है, जो व्यक्ति सड़क पर पैदल चल रहा है वह भी ट्रैफिक लाइन का पालन करता है। जब मैं भारत गई वहाँ रास्ते पार करना साहसिक कार्य था।

फैशन: जापान में महिलाएँ हमेशा सजी-धजी रहती हैं, उन सभी के कपड़े मेकअप और हेयर स्टाइल एक जैसे हैं, हर कोई सफेद या वेज रंग के कपड़े पहनता है। भले ही कंपनी के नियमों के कारण हो, लेकिन छुट्टियों में भी शहर का माहौल नहीं बदलता। अगर आप लाल या नीले कपड़ों में घूमेंगे तो मैं आपको तुरंत पहचान लूँगी। इसलिए आप जापानी फैशन में एकरूपता और समन्वय देख सकते हैं।

यह अच्छी बात है कि जब हर कोई कार्य करता हैं तब दूसरों के लिए सोचते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हमारा ऐसा समाज है जहाँ वैयक्तिकता पर ज़ोर देना मुश्किल है। जब हम एक छात्र थे तो हमने स्कूल में सभी के साथ सहयोग करना सीखा और कार्यकर्ता बनने के बाद हमने कंपनी के लिए अच्छा काम करना सीखा। एसेसरीज हेयर स्टाइल और बालों के लिए रंग को लेकर भी नियम सख़्त है। मुझे उम्मीद है कि जापानी समाज एक ऐसा समाज बनेगा जहाँ लोग अपने व्यक्तित्व थोड़ा अधिक व्यक्त कर सकेंगे।

क्यों जापान इतना साफ़ है, क्योंकि हम नियमों का पालन करते हैं। क्यों ट्रेन में लोग सोते हैं, क्योंकि वह कम्पनी के अनुसार नियमों का पालन करते हैं, बिना अपनी राय व्यक्त किए। बहुत तेज गर्मी में भी फेस मास्क पहनते हैं, वह अपने परिवार और मित्रों के स्वास्थ्य के बारे में सोचते हैं। और यह भी देखते हैं कि दूसरे लोगों ने मास्क लगा रखा या नहीं।

“दूसरा व्यक्ति मेरे बारे में कैसा सोचता है?” यह भावना जापानी लोगों में गहराई से निहित हैं और यही भावना जापानी समाज को निर्मित करती है, और यही जापानी संस्कृति है।

***

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »