
नाम : एम. नधीरा शिवंती
जन्म स्थान : कोलंबो
शिक्षण : बी. ए. (श्री जयवर्धनपुर विश्वविद्यालय, नुगेगोडा, श्री लंका), एम. ए. (केलनीय विश्वविद्यालय, श्री लंका), हिन्दी विशारद (दक्षिण भारत हिन्दी प्रचार सभा, मद्रास), हिन्दी स्नातकोत्तर डिप्लोमा (केन्द्रीय हिन्दी संस्थान, आगरा)
आजीविका : हिंदी सेवी, हिन्दी अध्यापिका, सरकारी पाठशाला एवं हिंदी शिक्षक पीठ स्वामी विवेकानंद सांस्कृतिक केंद्र, (पूर्व भारतीय सांस्कृतिक केंद्र) कोलंबो, श्री लंका
साहित्यिक परिचय :
हिंदी भाषा को प्रचार-प्रसार करने में 23 वर्ष से लग रही हूँ। वर्तमान में मैं स्वामी विवेकानंद संस्कृति केंद्र, कोलंबो की हिंदी व्याख्याता हूँ। सिंहली से हिंदी और हिंदी से सिंहली में अनेक अनुवाद कार्य कर रही हूँ। साथ-साथ दुभाषिया भी हूँ। लोकप्रिय टी. वी. एवं एफ. एम. का प्रस्तोता भी हूँ। हिंदी सिखाने के लिए एनिमेशन तकनीक का प्रयोग यूट्यूब चैनल के ज़रिए कर रही हूँ। सरकारी पाठशाला की अध्यापिका होने से भी अधिक हिंदी विद्यार्थियों को पढ़ा रही हूँ ।
पता – 127/2, टेंपल रोड, महारगमा, श्री लंका
मेल पता – nadheerashewanthi@gmail.com