भारत देश हमेशा से अन्य देशों के साथ सुदृढ़ व घनिष्ठ सांस्कृतिक संबंध बनाए रखने में विश्वास करता रहा है। इसी उद्देश्य के लिए भारतीय सांस्कृतिक सहयोग परिषद की स्थापना की संकल्पना की गई थी और अप्रैल 1950 में इसका औपचारिक उद्घाटन हुआ था। एसोसिएशन के ज्ञापन में परिभाषित अनुसार इसके उद्देश्य इस प्रकार हैं:-

  • भारत और अन्य देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों और आपसी समझ को स्थापित करना, पुनर्जीवित करना और मजबूत करना।
  • अन्य देशों के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना।
  • अपने उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए आवश्यक सभी अन्य उपाय अपनाना।

वर्ष 1958 तक आईसीसीआर शिक्षा मंत्रालय के प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में था। परिषद को भारत की विदेश नीति का एक प्रभावी साधन बनाने के उद्देश्य से 1970-71 में परिषद का प्रशासनिक और परिचालन नियंत्रण विदेश मंत्रालय के हाथों सौंप दिया गया।

आरंभिक वर्षों में आईसीसीआर के उद्देश्य और लक्ष्य इस प्रकार तय के गए थे:

(क) भारतीय संस्कृति और विरासत को अंतर्राष्ट्रीय सांस्कृतिक मानचित्र पर प्रस्तुत करना तथा भारत को भारतीय दृष्टिकोण से प्रस्तुत करना ताकि औपनिवेशिक युग की स्थापित रूढ़ियों द्वारा भारत के बारे में बनाई गई विभिन्न विकृतियों को ठीक किया जा सके; तथा
(ख) अन्य देशों, विशेषकर नए उभरते राष्ट्रों के साथ लोगों के बीच संपर्क स्थापित करना।
इन व्यापक उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए आईसीसीआर के अंतर्गत 37 देशों में भारतीय सांस्कृतिक केंद्र कार्यरत हैं।

विश्व में भारतीय सांस्कृतिक सहयोग परिषद के केंद्र

भारतीय सांस्कृतिक सहयोग परिषद (Indian Council of Cultural Relations) (ICCR) सहयोग परिषद के अनेक कार्यों और केंद्रों की जानकारी निम्न लिंक से प्राप्त कर सकते हैं

https://www.iccr.gov.in/indian-cultural-center-map-list-view

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »