नन्ही-मुन्नी सिया के लिए नन्ही-मुन्नी कविताएँ

सिया और बंदर

छत पर देखो
आया बंदर
सिया जल्दी
जाओ अंदर।

दादी का चश्मा
ले भागा
पकड़ो पकड़ो
शोर मचाया
मम्मी ने इक
किया करिश्मा
लेने को
दादी का चश्मा

केला फेंका
उसकी ओर
बंदर लपका
चश्मा छोड़

बहुत नकलची
है ये बंदर
केला खाया
छील-छाल कर।

*****

सिया और कबूतर

गुटर-गुटर गूं
गुटर-गुटर गूं
सुबह-सुबह करते हो
तुम क्यूं
जाग जाएगी
सिया हमारी
और करेगी
गुस्सा भारी
अभी धार लोगे
यदि चुप्पी
नहीं करेगी
वह तुमसे कुट्टी!

*****

अंगड़ाई

एक लम्बी अंगड़ाई ली
सिया ने की फिर ऊं ऊं ऊ
देख रही थी एक आंख से
अब मैं किस की गोद चढूं
दादी की या बुआ की
या पापा की ओर बढूं
अभी तो मम्मी ठीक रहेंगी
कुछ दूध पियूं तो मैं सोचूं!

*****

सिया और मुर्गा

मुर्गा बोला कुकडूकूँ
कुकडूकूँ भई कुकडूकूँ
उठ बैठी बिस्तर पर उकडूं
सिया भी बोली कुकडूकूँ
मुझे जगाने को तुम जागे
सुबह-सुबह
धन्यवाद मैं कैसे करूं
प्यारे-न्यारे कुकडूकूँ
सोच-समझ के मुर्गा बोला
चलो मिलके करें हम कुकडूकूँ
जग को उठा के ही दम लेंगे
नाचते-गाते कुकडूकूँ!

*****

सिया की सुबह

सूरज झांका    
खिड़की खोलो
उठो सिया
उसे हैलो बोलो

दादी, मैं हैलो
नहीं कहूंगी  
उनसे करूंगी मैं
नमस्कार

हाथ जोड़ और 
सिर को झुका कर
सबसे कहूंगी
मैं नमस्कार!

*****

सिया का टुथब्रश

सिया का टुथ-ब्रश
गुलाबी है
देख के शीशे में वह चेहरा
मंजन दांतों पे लगाती है
ऊपर से नीचे
नीचे से ऊपर
दाएं से बाएँ
और बाएँ से दाएं
दांतों पर अपने घुमाती है
जब दांत चमकने लगते हैं
सिया तभी नाश्ता खाती है!

*****

अंडा

मम्मी अंडा बना रही हैं
और सिया रही है सोच
अंडे से यदि चूज़ा निकला
तो बन जाएगा उसका पोच
मम्मी बोली इन अण्डों से
चूज़े नहीं बना करते हैं
प्रोटीन-विटामिन्स अण्डों में हैं
जिससे ताक़तवर बनते हैं!

*****

सिया का नाश्ता

सिया सिया
हाँ मम्मी
नाश्ते में क्या
खाओगी?
कल्पना में
सिया डूब गयी
और समय भी
बिलकुल भूल गयी
मीठा-परांठा
आलू-पूरी
कुलचे-छोले
या हलवा-नगौरी
इडली-साम्भर
या राजकचौरी …
न तो चौकलेट्स
न ही फ्रूट-केक्स
मम्मी ने परोसे
कॉर्न-फ्लेक्स!

*****

सिया के दोस्त

बिल्ली बोली म्याऊँ म्याऊँ
भूख लगी है मैं क्या खाऊँ
कौआ बोला काऊं-काऊं
भूख लगी है मैं क्या खाऊँ

थर-थर काँप रहा है चूहा 
कैसे अपनी जान बचाऊँ
मक्की के कुछ लेकर दाने
जल्दी से बिल में छिप जाऊं!

*****

-दिव्या माथुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »