चमेली

क्यारी में अम्मा ने जब
पौधा एक लगाया
खिलीं चमेली की कलियाँ
और फूल लगे मुसकाने।

सूरज की किरनें बिखरीं
तो झूम उठी हर डाली
घूँघट से झाँक-झाँक
हर कली लगी इतराने।

चाँदी जैसा गात सलोना
और हरे-हरे सब पात
गुंजन करते मधुप आ गये
लगे उन पर मंडराने।

फूलों की सुगंध पीकर
चंचल हुया समीर
मधुपों ने रसपान किया
लगी चमेलिया शरमाने।

जाने लगे नीड़ में पंछी
आ गयी सांध्य सुहानी
फूल झरे धरती पर कुछ
लगी चमेली मुरझाने।

*****

शन्नो अग्रवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »