
दस रुपए का सिक्का
डॉ आरती ‘लोकेश’
उफ़्फ़! दिख ही नहीं रहा। कहाँ चला गया? अलमारी के नीचे तो नहीं? पचहत्तर की हो चली हूँ। आँखों की रोशनी भी खत्म हो रही है। झाड़ू से भी सकेर के देख लिया। ऐसा कहाँ दुबक गया है राम जाने! पूरे दस रुपए का सिक्का था। ऐसे ही तो नहीं छोड़ सकती। इनकी पेंशन का हिस्सा था वह। भला हो सरकार का। इनके जाने के बाद 35 सालों से पाँच सौ रु. पेंशन तो दे रही है कम से कम। नहीं तो हर वक्त बस दूसरों का मुँह देखा करो।
अब जितना झुक सकती हूँ, उतना देख लिया। क्या करूँ? क्या न करूँ? कुछ समझ नहीं आ रहा। दस रुपए की गोली लाने की सोच रही थी वो ब्लड प्रैशर वाली। अब इन लोगों को बोलूँगी दवा लाने को तो वो मशीन मेरे हाथ पर बाँधकर कहेंगे कि वहम है तुम्हें। या वो दूसरी गोली ला देंगे। उसे खाकर मेरे शरीर पर छाले पड़ जाते हैं।
कान का एक पर्दा तो पहले ही से खत्म था, अब दूसरे ने भी साथ देना छोड़ दिया है। आवाज़ भी तो नहीं आई कि आभास ही हो जाता किस तरफ़ को गया होगा। पोते को आवाज़ लगाकर देखती हूँ, अगर सुन ले तो! अपनी मर्जी का है। चाहे तो घंटों मेरे पास बैठा रहे; न चाहे तो घड़ी भर टिकना मुश्किल।
“अरे ओ बबलू! ज़रा देख तो बेटा कहीं मेरा सिक्का गिर गया है। वो पीले सफ़ेद वाला।”
“अम्माँ स्कूल जा रहा हूँ। फिर ट्यूशन है। शाम को आकर देखता हूँ।”
अरे भूल ही न जाऊँ तब तक कहीं। अब ये मरी सरकार ने भी अच्छे खासे नोट को सिक्के में बदल दिया। नोट होता तो अब तक दिख तो गया होता। देखूँ! मँझले को पुकार के देखूँ? वैसे तो किसे मेरे दस के सिक्के की पड़ी है।
“अरे ओ जोगी!”
“मम्मी आज क्लाइंट्स के साथ मीटिंग है। बाद में बात करता हूँ।… मम्मी तुम्हारा मोबाइल कब से बज रहा है। ऊपर मेरे फ़्लोर तक आवाज़ आ रही है। उठा क्यों नहीं लेतीं।”
हे भगवान! पता नहीं कौन है? ये मोबाइल की आवाज़ भी धीमी हो गई है। लगता है बड़े का फ़ोन है लंडन से।
“हाँ बेटा, फ़ोन सुनाई नहीं दिया। बस दस का सिक्का खो गया था। उसे ही ढूँढ रही थी।”
“माँ तुम भी ये क्या किरमचीपन में लगी रहती हो जब देखो। दस का ही तो था। खो गया तो खो गया। जाने दो उसे। इतनी दूर से, इतने पैसे खर्च करके तुम्हारे हाल-चाल जानने को फ़ोन करो तो तुम ये कोई बकवास सा किस्सा ले बैठती हो।”
इसके आगे भी बड़के ने बहुत कुछ कहा पर मुझे कुछ सुनाई नहीं दिया। अच्छा ही है कि भगवान सुनने की शक्ति कम करता जा रहा है। दस रुपए के सिक्के का नुकसान फिर भी छोटा ही है।
********