
माधवराव सप्रे राष्ट्रीय समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान भोपाल में तीन महत्वपूर्ण पुस्तकों पर चर्चा
ज्ञान तीर्थ माधवराव सप्रे राष्ट्रीय समाचार पत्र संग्रहालय एवं शोध संस्थान भोपाल में तीन महत्वपूर्ण पुस्तकों – ‘गणेश मंत्री- आधुनिक पत्रकारिता के स्तंभ’ ( लेखक: प्रख्यात पत्रकार और राज्यसभा के उपाध्यक्ष श्री हरिवंश), ‘मिस्टर मीडिया: मीडिया की दुनिया के कड़वे सच’ (लेखक: प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के यशस्वी पत्रकार श्री राजेश बादल), ‘मेरा आकाश- मेरे धूमकेतु’ (लेखक वरिष्ठ पत्रकार और कथाकार श्री हरीश पाठक) पर सार्थक चर्चा हुई। इसके संयोजन-संचालन के दायित्व का निर्वाहन डॉ जवाहर कर्नावट ने किया। अध्यक्षता दैनिक भास्कर नागपुर के समूह संपादक श्री प्रकाश दुबे ने की। स्वागत वक्तव्य संग्रहालय के संस्थापक श्री विजयदत्त श्रीधर ने प्रस्तुत किया। इस चर्चा में लेखकों ने पत्रकारिता के अनेक रोचक प्रसंगों को साझा किया।


