सुरजीत

जन्म स्थान: नई दिल्ली

वर्तमान निवास: ब्रैम्पटन, ओंटेरियो

शिक्षा: एम.ए.; एम.फिल.

संप्रति : अध्यापन एवं इंश्योरेंस ब्रोकर (कैनेडा)

प्रकाशित रचनाएँ: शिकस्त रंग, हे सखी, विस्माद, पारले पुल, परवासी पंजाबी साहित्य-शबद और संवाद (पंजाबी में प्रकाशित); हे सखी (हिन्दी) प्रकाशनाधीन।

सम्मान/ पुरस्कार: भारत, कैलीफोर्निया और कैनेडा की बहुत सारी पंजाबी साहित्य संस्था और कैनेडा के कौंसलेट जनरल की ओर से सम्मानित किया गया।

लेखन-विधाएँ: पंजाबी में कविता, कहानी, गद्य, आलोचना और इंग्लिश से पंजाबी में अनुवाद; हिंदी में कविता।

उल्लेखनीय गतिविधियाँ: कैनेडा की पंजाबी और हिंदी संस्था की सदस्य, दिशा – ऐन ऐसोसीएशन ऑफ़ कनेडीयन वुमैन की जनरल सैकटरी, दा लिटरेरी रिफ़लैक्शंज़ संस्था की को-डायरैक्टर, वर्ल्ड पंजाबी कांफ़्रेंस की वाईस प्रेज़िडैंट और बहुत से लिटरेरी कामों में कार्यशील ।

सोशल मीडिया संपर्क:

surjitk33@gmail.com

ब्लॉग: surjitkaur.blogspot.com;

sirjanhari.blogspot.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »