बिल्लौची
लड़की अब माँ है
माँ रोती हुई
बच्ची को चुपाती
लोरी सुनाती
न सोये तो डराती
‘सो जा, नहीं सोई
तो बिल्लौची आ जाएगा’
बच्ची सो जाती
सुबह उठती
माँ को निहारती
उसके शरीर पर पड़े
नीले निशान और
सूजी आँखों को देखती
और फिर पूछती
‘माँ तू क्या
पूरी रात नहीं सोई?
कोई बिल्लौची आया था?’
***
-रेखा राजवंशी