
उमेश ताम्बी
संस्कृति और सृजन के ध्वजवाहक
नागपुर के समीप तुमसर में जन्मे उमेश ताम्बी 1999 से अपने परिवार के साथ फिलाडेल्फिया, अमेरिका में निवास कर रहे हैं। सॉफ्टवेयर क्षेत्र में कुशल प्रोफेशनल होने के साथ-साथ, वह हिंदी भाषा, भारतीय परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के प्रति बेहद समर्पित हैं।
उनका हास्य और व्यंग्य कविताओं के प्रति लगाव बचपन से ही रहा है, जिसने उन्हें एक प्रतिभाशाली कवि के रूप में पहचान दिलाई। सामुदायिक सेवा में योगदान के लिए उन्हें 2014 में तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा सम्मानित किया गया। उनकी प्रथम कविता संग्रह ‘शब्दों की ओट में’गर्भनाल न्यास द्वारा प्रकाशित हुई है और यह ऐमज़ॉन एवं ऐप्पल बुक्स पर उपलब्ध है। उनका यूट्यूब चैनल UmeshTambi, 600 से भी अधिक प्रस्तुतियों से भरपूर है, जिनमें गीत, ग़ज़लें…