
बड़ा महत्व है
विकास में विरासत का,
क़ानून में सियासत का,
प्रांतों में रियासत का,
भारतीयों में आतिथ्य का बड़ा महत्त्व है।
वर्ड ट्रेड में टैरिफ़ का,
वीसा में मेरिट का,
व्यापार में क्रेडिट का,
स्थिरता में गवर्नमेंट का बड़ा महत्व है।
दामन में चोली का,
अपनत्व में बोली का,
आतिथ्य में सत्कार का
भाषा में संस्कार का बड़ा महत्व है।
रिश्तों में मिठास का,
धरोहर में विश्वास का,
प्रेम में आदर का,
आत्मा में समर्पण का बड़ा महत्व है।
कला में नवाचार का,
ज्ञान में विचार का,
संवेदनाओं में सौंदर्य का,
मानवता में सेवा का बड़ा महत्व है।
संस्कृति में रंगों का,
जीवन में सपनों का,
संघर्ष में जीत का,
सपनों में उड़ान का बड़ा महत्व है।
ससुराल में साली का,
खेतों की हरियाली का,
परिवार में ख़ुशहाली का,
त्यौहार में होली का बड़ा महत्व है।
*****
– उमेश ताम्बी