1)

मीठे हैं बोल

मिसरी रहे घोल

मन अमोल

    (2)

वर्षा का पानी

देता है जिंदगानी

यही रवानी

     (3)

ये अमराई

न अगर बौराए

कैसे दे साए

    (4)

है अंहकार

भीषण अंधकार

जाना है पार

   (5)

एक मुस्कान

गहरी पहचान

नहीं वीरान 

 (6)

मगरमच्छ

कठोर और सख्त

दिल नरम

(7)

उलझे रास्ते

अनचाही गलियाँ

बदहवास

(8)

लेखन नशा

कवि कहानी गीत

मन का मीत

 (9)

बीता गुबार

जरूरी था संघर्ष 

मुदित मन

(10)

आवश्यकता

जानकारी हजार

अपरंपार

मीरा ठाकुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »