लक्ष्मी जयपोल

*****

मां

मां विश्व है
मां संसार है
मां ब्राह्माण्ड है
मां विश्वकोश है
मां महासागर है।

मां हमारा जीवन की पूजा है
मां हमारी शक्ति है
मां हमारा सम्मान है
मां हमारी पहचान है
मां हमारा बिम्ब है
मां हमारा गर्व है।

मां देवी है
मां अंतरिक्ष है
मां हमारा अंतर्मन है
मां जीवन की खुशी है
मां हमारी जन्मदात्री है
मां हमारी शिक्षिका है
मां हमारी चरित्र निर्मात्री है।

मां प्यार है
मां खुशी है
मां इश्क है
मां मुहब्बत है
मां ममता है
मां कोमलता है।

मां जीवन निर्मात्री है
मां हमारी दुखों की निवारक है
मां हिम्मत है
मां ताकत है
मां से संसार शुरू होती है
मां से सफलता की प्राप्ति होती है
मां तो सब कुछ है।

कहते हैं कि जीवन में सब कुछ मिलता है
पर मां नहीं मिलती है
मां तो मां होती है
मां हमारी आजीवन सहेली होती है
मां हमारी सर्वशक्तिशाली सुपरवुमन होती है
मां का संसार उसके बच्चे होते हैं
मां की जान उसके बच्चे में बसती है
मां तो हमारे दिल में बसती है
मां का प्यार अनिश्चित और पवित्र प्यार है!

***** ***** *****

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »