पूजा अनिल

जन्म स्थान : उदयपुर, राजस्थान

वर्तमान निवास : मद्रिद, स्पेन

शिक्षा : एमएससी (प्राणी विज्ञान)

आजीविका : अध्यापन

ईमेल : work- hindigurukulspain@gmail.com, personal- poojanil4@gmail.com

पूजा हिंदी गुरुकुल स्पेन की संस्थापक हैं तथा साल 2008 से स्पेन की राजधानी मद्रिद में हिंदी की कक्षा चलाती हैं| इन्होंने विदेशी विद्यार्थियों के लिए हिंदी सीखने के रुचिकर नए प्रयोग किये हैं तथा भारत से बाहर हिंदी को प्रतिष्ठा दिलाने में सहयोग किया है। वे 12 से अधिक राष्ट्र के विद्यार्थियों को हिन्दी भाषा ज्ञान दे चुकी हैं।

वे किस्सा ठेल पॉडकास्ट वेबसाइट की सह संस्थापक हैं। ‘रंग तरंग’ रेडियो नाटक कार्यक्रम का सह संचालन करती हैं।

इनका एक कहानी संग्रह ‘तुम नासमझ’ केंद्रीय हिंदी संस्थान, आगरा द्वारा प्रकाशित किया गया है।

लेखन के क्षेत्र में सक्रिय पूजा हिंदी में विविध विधाओं ( कहानी, लघुकथा, लम्बी कहानी, कविता, गीत तथा आलेख इत्यादि) में रचना कार्य करती हैं। इनकी कहानियाँ, कवितायें एवं आलेख भारत के कई प्रसिद्द पत्र-पत्रिकाओं (पाखी, मधुराक्षर, कादम्बिनी, नई दुनिया, अनुभूति, सेतु, उर्वशी इत्यादि) में प्रकाशित हो चुकी हैं। इनके लिखे गीत संगीतबद्ध किये गए हैं।

वे हिंदी एवं स्पेनिश दोनों ही भाषाओं में कवितायें लिखती हैं और परस्पर अनुवाद भी करती हैं | साथ ही विभिन्न ऑनलाइन हिंदी वेबिनार और गतिविधियों का संचालन करती हैं एवं अन्य वैश्विक कार्यक्रमों में सम्मिलित होती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »