
डॉ – इंजीनियर गौतम सागर
संस्थापक– फ्रेंड्स ऑफ इंडियन डायस्पोरा
हैनोवर, जर्मनी
विगत दो दशकों से जर्मनी के हैनोवर शहर मे इंजीनियर के पद पर कार्यरत होते हुए विभिन्न विषयों पर शोध करते रहे है। डॉ.सागर फ्रेंड्स ऑफ इंडियन डायस्पोरा (FOID), जर्मनी के संस्थापक भी हैं। FOID के माध्यम से डॉ.सागर दुनिया के विभिन्न हिस्सों से ऐसे लोगों को जोड़ रहे हैं जो भारत में रुचि रखते हैं और अपनी क्षमता से नया आयाम देना चाहते हैं। डॉ.सागर को फ्रांस और अमेरिका में रहते हुए वहां के समाज को भी समझने का अवसर प्राप्त हुआ है। जर्मनी की एक इंडियन एसोसिएशन के अध्क्षय पद पर रहते हुए अनेकों नए कार्य किये और सुझाव दिए। यांत्रिक अभियांत्रिकी (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) मे डॉक्टरेट, गौतम सागर हिंदी साहित्य में भी अगाध रुचि रखते है। ये परस्पर शैक्षणिक, व्यावसायिक, साहित्यिक, सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यकर्मों का संयोजन एवं संचालन करते रहते हैं । विश्व के अनेकों मंचों पर अपना विचार व्यक्त करते हुए प्रस्तुति देते रहे हैं। इन्होंने अपनी कुछ कविताओं और प्रस्तुतियों को अपने यूट्यूब चैनल पर भी रखा है। अनेको पुरस्कारों से सम्मानित, डॉ.सागर के वैज्ञानिक शोध पत्र, आलेख तथा कवितायें अनेकों अंतरर्राष्ट्रीय जनरल्स और पत्रिकाओं मे प्रकाशित हुए हैं। 2020 में कोविड महामारी के प्रारंभिक दौर में जब अनिश्चितताओं और भय का माहौल था तब डॉ.सागर ने दिन–रात एक कर जर्मनी में भारतीय डायस्पोरा को राहत प्रदान करने में भारत के दूतावास, बर्लिन, जर्मनी तथा भारत के महावाणिज्य दूतावास, हैम्बर्ग, जर्मनी को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।