
आराधना सदाशिवम
आराधना सदाशिवम का जन्म पश्चिम बंगाल में हुआ था। उन्होंने अपनी प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा राजाराम महिला इंटर कॉलेज और केदारनाथ महिला इंटर कॉलेज, बदायूं, उत्तर प्रदेश से प्राप्त की है। तत्पश्चात, उन्होंने आंध्र विश्वविद्यालय (बी एस सी) और गुजरात विश्वविद्यालय (एम एस सी, पी एच डी) से उच्च शिक्षा प्राप्त की।
आराधना पिछले 22 वर्षों से सिंगापुर में बौद्धिक संपदा अधिकारों के क्षेत्र में कार्यरत है। उन्होंने बौद्धिक संपदा कानून तथा डीप टेक्नोलॉजीज की टेक्नोप्रेन्योरशिप में सर्टिफिकेट कोर्स, क्रमश: नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर और सिंगापुर मैनेजमेंट यूनिवर्सिटी से अर्जित किये हैं।
वे पिछले 21 वर्षों से सिंगापुर में रहती हैं। उन्हें हिंदी में कविताएं लिखना, हिंदी और तमिल फिल्मों के गाने गाना पसंद है। आराधना हिंदी और अंग्रेजी के अलावा गुजराती, तमिल, तेलुगु भी जानती हैं।