औषधि
जब मैं छोटी लड़की थी
कई महिलाएं आती थी
मेरी दादी के पास ठीक होने के लिए
दादी कुछ पत्ते चबा लेती
अधिक पत्तियों में लिपटे
परेशान घावों को सूखने के लिए
फिर रस का इस्तेमाल करती
महिलाएं हमेशा शांत
और कुछ हद तक आशंकित रहती थी
अब बुद्धिमान लोग कहते हैं
मेरी दादी के इलाज में
और पिसे हुए उन पत्तियों में
कुछ औषधि तो होगा
मैं केवल यही आशा करती हूँ
कि दादी के इलाज से वे भी निश्चित होंगे
*****
-शोभना लक्ष्मी देवी