आंतरिक स्कूली शिक्षकों की याचिका
हम उल्लू नहीं है जो रात को दिखते हैं
न ही कोई निशाचर बिल्ली
हमारी आंखें धुंधली है हम नहीं देख सकते
हम चमगादड़ की तरह अंधे हो गए हैं
हमारे क्वार्टर अंधेरे है कोई काम नहीं किया जाता
प्रकाश के बिना कक्षा में
हम केवल यही चाहते हैं कि हम देख सकें
रात में हमारी तैयारी करने के लिए
*****
-शोभना लक्ष्मी देवी