अंतरा राकेश तल्लम

बनारस की पैदाइश हूं और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक और मनोचिकित्सा व प्रबंधन अध्ययन संस्थान मुंबई से परास्नातक मनोचिकित्सा और परामर्श में किया, उसी दौरान थिएटर में अदाकारी का मौक़ा मिला,फिर टीवी में भी बतौर अदाकारा काफ़ी काम किया, सामुदायिक रेडियो प्रस्तोता और क्षितिज अख़बार में लेख भी लिखा करती थी और विवाह पश्चात् इंग्लैंड में बस गई।

लेखन में रुचि तो बचपन से ही थी, स्कूल कॉलेज की पत्रिका में कविताएं, लेख, कहानियां लिखती थी, सच कहूं तो मेरे लिए एक थैरेपी की तरह काम करता है। इंग्लैंड में समाज सेवा और निशुल्क काउंसलिंग, भारत की संस्कृति और हिंदी भाषा का प्रचार प्रसार करतीं हूं, कई पत्रिकाओं में मेरी रचनाएं प्रकाशित हुई हैं जैसे भारतीय उच्चायोग द्वारा ‘भारत भवन’, न्यूयॉर्क दूतावास द्वारा ‘अनन्य ब्रिटेन’, ‘ऑस्ट्रेलियांचल’ जैसे कई पत्रिकाओं और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी, कई कविताएं प्रकाशित। सम्मेलन में भाग भी लिया, हमारे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी अपनी एक रचना भेंट की है, एक सामाजिक संस्था इंस्पायरिंग इंडियन विमेन से भी जुड़ी हूं इसके अलावा पाक-कला, चित्रकारी, फोटोग्राफी, गायन, नृत्य और बागवानी में रुचि रखती हूं, फिलहाल एक पुस्तक पे काम कर रही हूं।

IIW She-Inspires द्वारा स्पिरिटेड फाइटर, फ़ोक्स स्टोरी इंडिया द्वारा टॉप 100 इंस्पायरिंग वूमेन राइटर और सोशल वर्क क्षेत्र में, लीडरस ऑफ ऑल नेशन इंटरनेशन द्वारा ब्यूटीफुल सर्वाइवल शक्ति आदि जैसे कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है, मेरे सभी साहित्य, कला, सामाजिक कार्यों के लिए।
हमेशा कुछ नया सीखना और सीखते रहना अच्छा लगता है इसलिए छोटी ही सही, कोशिश करते रहती हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »