शशि पाधा

शशि पाधा एक प्रतिष्ठित लेखिका एवं शिक्षिका हैं. जिनकी लेखनी ने साहित्य जगत में विशेष पहचान बनाई है| इन्होंने एम् ए हिंदी, एम् ए संस्कृत एवं बी एड की शिक्षा प्राप्त की है| उनकी आठ पुस्तकों में ‘पहली किरन’ ‘मानस मंथन’, अनंत की ओर’, ‘लौट आया मधुमास’, ‘मौन की आहटें’, ‘शौर्य गाथाएँ’, ‘निर्भीक योद्धाओं की कहानियाँ’और ‘यादों की अनुगूँज’ शामिल हैं| उनके लेखन को साहित्यिक समुदाय में सराहा गया है और ‘ निर्भीक योद्धाओं के लिए उन्हें ‘महर्षि दधिचि पुरस्कार मिला है| ‘अनंत की ओर’ के लिए इन्हें हिन्दी निदेशालय द्वारा पुरस्कृत किया गया|  विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संस्थाओं द्वारा इन्हें सम्मानित किया गया है| उनकी रचनाएँ कई शिक्षा संस्थानों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित की गयी हैं|

शशि पाधा साहित्य की लगभग प्रत्येक विधा में लिखती हैं और इनकी रचनाएँ देश-विदेश की विभिन्न पत्र -पत्रिकाओं में प्रकाशित होती रहती हैं|

Email: shashipadha@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »