
मधु भार्गव
जन्म स्थान: नई दिल्ली
वर्तमान निवास: टोरोंटो, कनाडा
शिक्षा: दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक तथा निष्णात डिग्री तक अंग्रेज़ी साहित्य का अध्ययन। नेशनल संग्रहालय, नई दिल्ली से भारतीय संस्कृति तथा कला में सर्टीफिकेट। सेनेका कॉलेज, टोरोंटो से एडवरटाइज़िंग में डिप्लोमा।
सम्प्रति : एडवरटाइज़िंग, पब्लिक रिलेशन में कार्य।
बाग़बानी, कला, साहित्य में अभिरुचि। भारतीय संस्कृति के कुछ सुपरिचित आयाम – साड़ी, पाक-कला, संगीत/साहित्य – तरह-तरह से आम कनेडियन तक ले कर आती हैं। जैसे अपनी अलग-अलग सभ्यताओं की सहेलियों के लिए साड़ी पार्टी; सीनीयर ग्रुपस में, विच्वुड बार्नज़ आर्ट गैलरी में, नोर्थ योर्क लाईब्रेरी में, चिन्मय मिशन में, और २०१४ में भारतीय काउंसिल जनरल के घर पर कथा प्रस्तुति; ज़ूम पर हिन्दी में प्बलिक स्पीकिंग बढ़ाने के लिए अन्तर्राष्ट्रीय मीटिंग; भारतीय पाक-कला के स्वादिष्ट, समय बचाने वाले, नए नुस्ख़े (चॉपस्टिक से आटा गूँथें, फ्रॉज़न भिंडी टोस्टर अवन में) विडियो प्रस्तुति।
https://www.instagram.com/madhutoronto