
आराधना झा श्रीवास्तव, सिंगापुर
यूट्यूब : https://www.youtube.com/c/AradhanaShrivastavaUvach
फ़ेसबुक पेज : https://www.facebook.com/aradhanakiabhivyakti.writer
एक्स : https://twitter.com/AradhanaJhaShri
इंस्टाग्राम : https://www.instagram.com/aradhanajhashrivastava
आराधना झा श्रीवास्तव एक दशक से अधिक समयावधि से सिंगापुर में प्रवास कर रही हैं। पेशेवर टेलीविज़न पत्रकारिता का अनुभव प्राप्त आराधना की शैक्षणिक पृष्ठभूमि विज्ञान और जनसंचार की रही है। राजभाषा हिन्दी एवं मातृभाषा मैथिली में साधिकार लेखन कर रही आराधना की रचनाएँ, ‘हंस, ‘हरिगंधा’, ‘इन्द्रप्रस्थ भारती’, ‘गगनांचल’,‘गर्भनाल, ‘सिंगापुर संगम’, ‘वाची’ समेत देश-विदेश की कई प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं के साथ साझा संकलनों में प्रकाशित हो चुकी हैं। राजभाषा हिन्दी एवं मातृभाषा मैथिली में नियमित लेखन, प्रकाशन एवं सम्पादन-सहयोग कर चुकी आराधना भारतीय भाषा, साहित्य और संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन में अपना योगदान दे रही हैं। साहित्य की विभिन्न विधाओं में लेखन कर रही आराधना, संवाद-नाटिकाओं के पटकथा-लेखन, निर्देशन एवं अभिनय के साथ ही, गायन में भी सक्रिय हैं। सिंगापुर में आयोजित विद्यापति समारोह 2022 एवं जानकी नवमी महोत्सव 2024 के आयोजन में इनकी महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है। अपने मंच-संचालन, सृजन-संसार एवं प्रस्तुति हेतु इन्हें विश्वभर की कई हिन्दी संस्थाओं से प्रशंसा एवं प्रशस्ति पत्र प्राप्त हो चुके हैं।
