
राज माहेश्वरी
राज (राजेंद्र) माहेश्वरी
जन्म-स्थान : कासगंज (उ. प्र.)
वर्तमान निवास : ओकविल, ओंटेरिओ
शिक्षा : बी.टेक (केमिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी, कानपुर), एम.ए .एससी. (केमिकल इंजीनियरिंग, आईआईटी, यूनिवर्सिटी ऑफ़ वाटरलू), एम.बी.ए. (यू ऑफ़ टोरोंटो)
प्रकाशित रचनाएँ : ‘हिंदी चेतना’, ‘विश्वा’ पत्रिकाओं तथा ‘साहित्य कुञ्ज’ एवं ‘इंदुसंचेतना विशेष प्रतिभा विशेषांक अक्तूबर-दिसंबर 2013 वेब पत्रिकाएँ, ‘काव्योत्पल’ हिंदी साहित्य सभा द्वारा प्रकाशित पद्य संकलन 2009
लेखन-विधाएँ : सरल हिंदी भाषा में कविता, लेख, गीत
उल्लेखनीय गतिविधियाँ : भूतपूर्व अध्यक्ष ‘हिंदी परिषद् टोरोंटो’, 1994 में यॉर्क यूनिवर्सिटी टोरोंटो में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय हिंदी अधिवेशन में एक अग्रणी कार्यकर्ता, अक्तूबर 2001 में ‘कला’ पत्रिका (टोरोंटो से अंग्रेज़ी में प्रकाशित त्रैमासिक) हिंदी विशेषांक अतिथिसंपादक का कार्यभार श्री श्याम त्रिपाठी (प्रधान संपादक हिंदी चेतना) के साथ पूर्ण किया, टोरोंटो क्षेत्र में हिंदी कवि सम्मेलनों एवं गोष्ठियों में बहुधा प्रस्तुति कर्ता।
ईमेल : rajm_999@yahoo.com