“बड़े दुख से गुज़री हो तुम, है न? सच बड़ा कठिन समय रहा होगा”। उसे नहीं चाहिये थी सहानुभूति । “साइको थेरैपी” के लिये कई जगह जा चुकी थी वह।

“क्या आप मेरी मदद कर सकती है? मुझे आगे बढ़ना है। मैं रोने नहीं आई हूँ यहाँ।” यह कह कर हर बार वापस आ गई थी वह। क्या कोई नहीं था जो उसकी मदद कर सकता था? उसके दर्द को समझ सकता था? आज डॉ. जोन्स के साथ थी अपाइंटमेंट, ‘थेरैपी’ की। फिर एक बार कहानी बयान करनी होगी . . .

ज़ुकाम से सर भारी था। दफ़्तर नहीं जाना चाहती थी वो। मगर मार्च का महीना था। ‘अकाऊंट क्लोसिंग’ आदि । सभी ओवरटाइम कर रहे थे। उसका छुट्टी लेना नामुमकिन था। मनोज भी कभी कभी बचकानी हरकतें करते हैं। सारी रात जाग कर ब्रिज खेलने को विवश किया था कल। रात तीन बजे सो कर फिर सुबह ६ बजे उठ जाना पड़ा था। दफ़्तर में जा कर देखा तो ४० ईमेल आये पड़े थे। अमित का भी ईमेल था, “याद है न? आज मिलना है, ‘स्टार्बक्स’ में, चार बजे।” काम के बीच से निकल कर जाना मुश्किल था उसके लिये। अमित उसके बचपन का दोस्त था। इस शहर में एक वालमार्ट में अचानक ही मुलाक़ात हो गई थी उसकी। एक पल को तो दोनों हक्के -बक्के रह गये थे, मगर फिर पुरानी खिलखिलाहट गूँज उठी थी। लगता ही नहीं  था कि एक अंतराल के बाद मिले हैं दोनों। उसने झट से ईमेल का जवाब दिया, “आज नहीं हो पायेगा, काम है।”

शाम को घर पहुँच कर देखा तो अमित बैठा गप्पें लड़ा रहा था, मनोज के साथ। मनोज को जानती थी वह, किसी भी मर्द दोस्त का इस तरह घर आना उन्हें पसंद नहीं होगा। मगर दोनों बड़े मज़े से बातें कर रहे थे। हैरानी-परेशानी में वह क्या कहे समझ नहीं आया था उसे। उसके जाने के बाद कहीं मनोज उसे कुछ कहें न। खाना खा कर ही टला था अमित। मनोज के सामने ही ’तुम’ कह कर संबोधित कर रहा था वह उसे। कैसे कहे, क्या समझाए वह किसी को।

लाल रंग का स्कार्फ़, लाल लंबे स्कर्ट के साथ वह सुंदर लग रही थी। उद्देश्य भी पूरा हो रहा था। मनोज एक बार रशिया गये थे। तब ले कर आये थे वह स्कार्फ़। साथ में मोतियों की एक माला भी थी। उस वक़्त गुजरात के एक गाँव में पोस्टिंग थी मनोज की। नई शादी थी, और उसका मन उड़ा ही करता था सारे दिन। एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में शादी के कुछ दिनों बाद ही रशिया जाना हुआ था मनोज का। वहाँ से आने के बाद, मनोज ने ही तो अपने हाथों से पहनाई थी वह माला। लाल, झकझक करती, आइने के सामने खड़े हो कर ख़ूब इतराई थी वह। आज स्कार्फ़ के साथ वह माला नहीं पहन पाई थी वह। सूना गला मगर स्कार्फ़ से ढका हुआ था। वह माला टूट गई थी। एक बूँद आँसू ढुलक पड़ा था अनजाने ही उसकी आँखों से।

ऑफ़िस में फोन पर अमित था, “आज मिल रहे हैं वरना फिर आ धमकूँगा मैं।”

“ऐसा मत करो अमित, प्लीज़।”

‘मार्निगडेल पार्क’, अक़्सर ही शाम को मुलाक़ात होती थी उसकी अमित के साथ यहाँ। दोनों देर तक बातें करते रहते थे।

“ज़रा धीरज, ज़रा सा . . .फिर सब ठीक होगा, यक़ीन मानो।”

“मगर मैं ख़ुश हूँ अमित, तुम मानते क्यों नहीं?”

“हाँ जानता हूँ तुम ख़ुश हो . . .ये भी कि कितना ख़ुश।” आँखों में पानी लिये वो उठ पड़ी थी, और घर की ओर चल दी थी। 53A बस नम्बर, घर जाने का रास्ता, उसे सब से प्रिय था। रास्ते में एक सुनसान सड़क पड़ती थी, उसकी ज़िंदगी की तरह ही। चारों तरफ़ पेड़-पौधे, हरियाली, पर सड़क सुनसान। रोज़ उसे इस रास्ते से घर आना बहुत अच्छा लगता था। और सारे दिन की हँसी सहेज कर वह मनोज के हँसने का इंतज़ार करती थी। अब निर्भर करता था कि उस दिन मनोज किस मूड में है।

बस से उतर कर थोड़ी देर चलना पड़ता था उसे। आज घर का दरवाज़ा खुला हुआ था, जिसे देख कर हैरानी ही हुई थी उसे। ज़रा तेज़ क़दमों से चल कर वह जब अंदर पहुँची तो अचानक ही जैसे सारी दुनिया गोल-मोल हो गई थी उसकी। मनोज सोफ़े पर लेटे थे और उनके मुँह से ख़ून . . .वह बौखला गई थी। ये कैसे हुआ? उसे पता नहीं था वह क्या करे। जल्दी से ९११ को फोन कर के वह मनोज को जगाने लगी। ९११ से फिर फोन आ गया। वह फोन पर ही थी कि ऐम्बुलेन्स और फ़ायर ट्रक दरवाज़े पर खड़े थे। पुलिस भी धड़ल्ले से घुसी और थोड़ी ही देर में उसे पता चल गया कि मनोज अब इस दुनिया में नहीं है। शायद ‘सीवियर स्ट्रोक’ की वज़ह से उसका देहांत हो गया था। वह नहीं जानती थी कि क्या करे। कैसे सँभाले अपने आप को। कैसे ज़िंदगी सँभाले। मनोज के बिना तो उसने ज़िंदगी की कल्पना भी नहीं की थी।

शाम ढलने लगी थी। उसमें हिम्मत नहीं थी कि वह कुछ भी सोचे। घर से अभी ही भीड़ गई थी, पुलिस आदि । मनोज को अस्पताल ले जाया गया था। उसे भी जाना था। उसने जाने से पहले अमित के सेलफोन पर कॉल किया। कॉल आंसरिंग मशीन पर गई। उसने उसे अस्पताल का ठिकाना दिया और अम्बुलेंस में सवार हो गई, अस्पताल जाने के लिये। वह नहीं सोचना चाहती थी कुछ भी। मनोज के साथ गुज़रे ८ साल जैसे उसकी आँखों के सामने से गुज़रने लगे थे। लाल मोतियों की माला . . .अभी भी तो वे मोती बेडरूम के फ़र्श पर बिखरी पड़े थे। उसने धीरे से अपना स्कार्फ़ खोला। और गले पर के नीले निशान उभर आये थे अब। अमित के जाने के बाद कल रात को मनोज ने हाथ से खींच कर उस माला को तोड़ दिया था। और फिर एक-एक मोती पिरो कर उसे उसके गले में बाँधने की कोशिश की थी, इतने प्यार से . . .मगर अचानक ही जैसे उस माला से उसका गला घुट रहा था . . . वह एक पल को डर ही गई थी। मोती फिर बिखर गए थे फ़र्श पर।

अस्पताल में अमित पहले से ही इंतज़ार कर रहा था उसका। सारी फ़ार्मैलिटी पूरी करते-करते देर हो गई थी। अमित से कुछ कहने की ज़रूरत नहीं होती थी उसे। वह जैसे हर बात समझ जाता था उसकी। कितनी बार भी वह कहे कि वह ख़ुश है, अमित बार-बार कहता कि सब ठीक हो जायेगा। सारी रात तो था अमित उसके साथ और सुबह चार बजे तक ही आना हो पाया था दोनों का घर। अभी तक रोने का तक समय नहीं मिल पाया था उसे। घर पहुँच कर उसने अमित से पूछा, “चाय लोगे?” फिर धड़ाम से बैठ गई थी वो सोफ़े पर और अचानक ही जैसे सैलाब सा फूट पड़ा था। आँसू रुके नहीं रुक रहे थे। कल की सुबह मनोज के बिना होगी। ये कैसी कश्मकश है। वह जिस ज़िंदगी से कई बार छुटकारा पाना चाहती थी, जिस आदमी को कई बार उसने मरने की बद-दुआ भी दी थी, वह आज सचमुच न रहने पर उसका सम्हलना मुश्किल हो रहा था। अजीब मन:स्थिति से गुज़र रही थी वह। और मनोज के बग़ैर एक पल भी तो नहीं रही थी वह।

शादी के बाद मनोज के साथ वह एक गाँव में रहने गई थी, गुजरात के। हमेशा ही एक छोटे से शहर में पली-बड़ी, वह गाँव के माहौल को बहुत पसंद करती थी। जैसे मन की ही चाह पूरी हो गई थी उसकी। कुछ दिन बड़े अच्छे से गुज़रे थे। वहीं के एक छोटे से स्कूल में पढ़ाने भी लगी थी। मनोज भी जल्दी आ जाते थे दफ़्तर से। और फिर दोनों निकल पड़ते थे गाँव की सैर को, रोज़। मनोज को बच्चे पसंद थे। मगर कोई ३ साल बाद भी वो माँ नहीं बन पाई थी। स्कूल से आ कर कभी-कभी वह रोने लगती थी। मनोज उसे दुलारते, सहलाते मगर यह भी न कहते कि बच्चे न हुये तो भी कोई बात नहीं। उस दिन को वो नहीं भूल सकती जब एक बार वह स्कूल से देरी से आई थी। मनोज ने आते ही एक चाँटा रसीद दिया था उसे। वह हक्की-बक्की रह गई थी। उसने आश्चर्य और दर्द से पूछा था, “मनोज?” मनोज ने तभी उसके पैरों पर गिर कर माफ़ी माँगी थी। “तुम मुझसे दूर चली जाती हो तो मुझे बहुत बेचैनी होती है, मैं पागल हो जाता हूँ।” उसके बाद ऐसे कितने ही दिन आये थे, जब मनोज ने उस पर हाथ उठाया था। और हर बार माफ़ी माँगी थी, प्यार किया था। वह मानना चाहती थी कि मनोज उससे बहुत प्यार करता है। वह उसके बिना रह नहीं पाता। उसने मनोज का साथ एक दिन के लिये भी नहीं छोड़ा था। माँ के देहांत के समय भी वह भारत नहीं जा पाई थी। मनोज उसके बिना रह नहीं सकेगा, उसे पता था। छ्ह साल बाद भी जब बच्चे नहीं हो पाये थे तो उसने सोचा था कि वह एक बच्चा गोद लेगी। और उसे याद है इस बात पर मनोज ने तीन दिन तक उस से बात नहीं की थी। अभी दो साल पहले ही तो दोनों अमेरिका आये थे। . . .और वो फिर फूट फूट कर रोने लगी। अमित के कंधे का सहारा उसे बड़ा ही अपना सा लगा था उस वक़्त।

“सुनो, आज सात बजे तैयार रहना, शाम को निर्वाण में खाना खायेंगे।” अमित को वह ना नहीं कर पाती थी। मनोज को गये हुये छ्ह-सात महीने से ऊपर हो गये थे और अमित उसका ख़्याल रखता था।

“ठीक है अमित”।

शाम के ७:३० बज गये थे। घड़ी की सूइयाँ चल रही थीं। टिक टिक टिक . . .आठ बजे अमित के आने की आहट हुई। अमित के घर में आते ही, वो उबल पड़ी थी। ऐसी तेज़ आवाज़ में बात करना अमित को पसंद नहीं था। आज वह दोनों बाहर खाना खाने जा ही नहीं पाये थे। अमित अक़्सर ही ऐसे दिनों में उसके पास रुक जाया करता था। आज भी वह रोती रही थी और अमित जागता रहा था। ऐसे कई शामें गुज़री थीं कई बार। ये अमित अपना वादा निभा भी तो सकता है, वक़्त का पाबंद क्यों नहीं . . .। दूसरे दिन उसने अमित को कहा था कि वह उसे ऑफ़िस तक छोड़ दे। ऑफ़िस में भी मन नहीं लगा था उसका। आज वो अमित से फिर माफ़ी माँग लेगी।

“आज टीवी पर मेरा फ़ेवरिट शो है, तुम आ कर पास बैठो, साथ देखते हैं।”

“हूँ”

“अच्छा तुम्हें क्या लगता है, आख़िरी में कौन जीतेगा?”

“तुम क्या टीवी देखना बंद नहीं कर सकते?”

“जान, तुम पास तो हो”

“पर मुझे कहाँ वक़्त देते हो तुम अब। जब भी आते हो टीवी पर ही . . .”

“मैं अब तुमसे बहस नहीं कर सकता . . .चलता हूँ, कल आऊँगा”

वह भी मुँह बना कर बैठी रही थी और अमित उठ कर चला गया था। बात करते-करते उसने कब अमित पर मुक्कों की बरसात कर दी थी, उसे ख़याल ही नहीं था। वह इतना ग़ुस्सा क्यों हो जाती है, क्या हो जाता है उसे?” ऐसी अनगिनत शामें गुज़री थीं। ओह! क्या अमित उस से प्यार नहीं करता अब . . .?

अगर अमित उस से प्यार करना छोड़ दे तो? वह फिर फफक कर रो पड़ी थी।

दो दिन बाद अमित का फोन आया था, “कल बाहरेन जा रहा हूँ, तीन साल के कन्ट्रैक्ट जॉब पर, ख़याल रखना अपना। इस बीच मेरे बग़ैर जीना सीखो। ख़ुशी अपने में होती है, कोई और ख़ुशी नहीं दे सकता किसी को . . .फिर मिलेंगे”

वह हक्की-बक्की रह गई थी। इतिहास ने दोहराया था अपने को शायद। फ़र्क़ बस इतना था कि अमित ने जो रास्ता चुना, वह मनोज के साथ कभी नहीं कर पाई थी।

डॉ. जोन्स के शब्द उसके कानों में गूँज रहे थे, “स्पेस हनी, स्पेस। ऐंड लर्न टु लेट गो . . . दैट इज़ द मंत्रा”



मानोशी चटर्जी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »