जय सूरीनाम
प्यारा देश मेरा यह सच है कि
मैं तुम से प्यार करूँ
तू है तो महान मैं कहती हूँ
यह सच है, सब जानो
यह धरती पर हम सब रहते
तो सब से प्यार करें
जब मालिक ने हमें देश दिया
दो दिन के यहाँ मेहमान
हम साथ रहें सब मिलजुल कर
सूरीनाम है मेरा देश
यहाँ वायु जल सब पवित्र हैं
तो क्यों हम कुछ से डरें
नदियाँ भी यहाँ, पहाड़ यहाँ
और क्या ही नहीं है यहाँ
हम साथ रहें, बस मिल के रहें
कम कुछ ही नहीं हैं यहाँ
जय जय सूरीनाम , जय जय सूरीनाम
जय जय मेरा प्यारा देश
जय जय सूरीनाम जय जय सूरीनाम
जय जय हमारा देश
***
-कारमेन सुयश्वीदेवी जानकी
२/१२/२०१६
