
अनिता कपूर
डॉ. अनिता कपूर
जन्म : भारत (रिवाड़ी)
शिक्षा :
एम .ए.(हिंदी एवं अँग्रेजी), पी-एच.डी (अँग्रेजी), सितार, कथ्थक नृत्य, जर्मन भाषा और पत्रकारिता में डिप्लोमा।
व्यवसाय:
“बे-एरिया इमिग्रेशन एवं लीगल सर्विसेस“, अमेरिका, के लिए अनुवादिका का कार्य करना और साथ ही अमेरिका में वैदिक ज्योतिष /हस्तरेखा/टैरो/वास्तु ज्योतिष विद्या में कार्यरत।
प्रकाशन:
काव्य-संग्रह- बिखरे मोती, कादम्बरी, अछूते स्वर, ओस में भीगते सपने, साँसों के हस्ताक्षर, शब्दों के बीज एवं चेतना की चिंगारियाँ।
हाइकु-संग्रह- दर्पण के सवाल, सैलानी चाँद, हाइकु आकाश के छोटे-छोटे चाँद (मराठी अनुवाद)।
ताँका, सदोका और चोका संग्रह-“ओस की सुबह”
लघुकथा-संग्रह: धूप की मछलियाँ।
साक्षात्कार के आईने में प्रवासी साहित्यकार डॉ अनिता कपूर, केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय, दिल्ली
अनेक भारतीय एवं अमरीका की पत्र-पत्रिकाओं में कहानी, कविता, कॉलम, साक्षात्कार एवं लेख प्रकाशित, प्रवासी भारतीयों के दुःख-दर्द और अहसासों पर एक पुस्तक शीघ्र और काव्य-संग्रह प्रकाशाधीन, कई संकलन संपादित भी किये।
ज्योतिष शास्त्र और ग्रहों से जुड़े विषय पर चार पुस्तकें भी प्रकाशाधीन।
विशिष्ट गतिविधियाँ:
“ग्लोबल हिन्दी ज्योति” की संस्थापिका, “ग्लोबल हिन्दी ज्योति” द्वारा समय-समय पर काव्य-संध्या और अन्य कार्यक्रम आयोजित, (Divine Rhythm of Soul) आध्यात्मिक संस्था द्वारा मेडिटेशन व सामाजिक कार्य, डाइरेक्टर (GOPIO) और प्रथम दिल्ली इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की संस्थापिका-सदस्य तथा स्मारिका का सम्पादन। अमेरिका में हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए हिंदी-अध्यापन और सम्मेलनों का आयोजन, अमरीका में हिंदी भाषा एवं साहित्य की गरिमा को बढ़ाने हेतु संकल्पबद्ध और कई वर्षों तक अमेरिका से निकलने वाले हिन्दी समाचार-पत्र “यादें” का सम्पादन।
पता :
डॉ अनिता कपूर (कैलिफोर्निया, अमेरिका)
फोन : (अमेरिका) 1-510-894-9570
फोन :(भारत) 91-7303694727
ईमेल : anitakapoor.us@gmail.com