
हेर्ड्रिक मार्समैन
हेर्ड्रिक मार्समैन 20 वीं शताब्दी के सबसे प्रसिद्ध डच कवियों में से एक हैं उनकी कविताएँ डच साहित्य में एक महत्वपूर्ण स्थान रखतीं हैं। इनका जन्म 30 सितंबर 1899 को नीदरलैंड के ज़ाइस्त शहर मे हुआ था। उनकी मृत्यु 21 जून 1940 को इकतालीस वर्ष की आयु में हुई। इनकी कविताओं में जीवन, प्रकृति, और मानवीय अनुभवों को पढ़ा जा सकता है।