
कुल दीप
जन्म स्थान : पंजाब, हिंदुस्तान
वर्तमान निवास : टोरोंटो, कैनेडा
शिक्षा : एम.ए. (इकोनॉमिक्स), बी.एड., पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिप्लोमा, ह्यूमन बि हेवियर फ़ैसिलिटेटर, मानसिक स्वास्थ्य सेवा प्रदाता
प्रकाशन : अँधेरे समेट कर देखें (कविता संग्रह)
लेखन विधाएँ : कविता, ग़ज़ल, कहानी
उल्लेखनीय गतिविधियाँ : साँघा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी अँग्रेज़ी लघु फ़िल्म “नेवर अगेन”, पंजाबी फ़ीचर फ़िल्म “दूर नहीं ननकाना” में अभिनय, कैनेडा में साउथ एशियाई चैनल टैग टीवी के लिए अँग्रेज़ी क्विज़ की को-होस्ट, दूरदर्शन के लिए दो दस्तावेज़ी फ़िल्मों में अभिनय, चंडीगढ़ में चार साल तक कैज़ुअल एनाउंसर के रूप में कार्य किया, चंडीगढ़ में नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा की वर्कशॉप्स लगाईं व विभिन्न नाटकों में काम किया। स्कूल अध्यापिका के रूप में १४ साल का शैक्षणिक कार्य का अनुभव है।
ई-मेल : dinkie101@hotmail.com