दर्शन करें श्री राम का
आओ चलें हम अवध को, दर्शन करें श्री राम का
पूजन, भजन, अर्चन करें, स्वागत करें श्री राम का
कण कण में व्यापक है वही, शिव श्याम है और हरि वही
किसी नाम से भी पुकार लो, हर नाम है श्री राम का
हर क्लेश को पल में हरे,जीवन को मंगलमय करे
हर सुख प्रदाता मोक्ष दाता, नाम है श्री राम का
तज काम, क्रोध और मोह को, ईर्ष्या अहम् और लोभ को
कर दे समर्पित स्वयं को, बन जा तू बंदा राम का
मिट जाएंगे अंधियार सब, खुल जाएंगे सुख द्वार सब
कादम्बरी धर ध्यान, आठों याम प्रभु श्री राम का
*****
-कादंबरी आदेश