कोए से दिन

फिर आए
रेशम के
कोए से दिन …

धूप की नदी
जैसे
पिघला पीला संगमरमर,
छायाएँ
लगी काँपने
डोंगियों सी ज़मीन पर,
पानी-सा मन –
सोने के साँपों के पोए से दिन…

हर सम्मोहन
टूटा
सूरज का जैसे अंकुश,
दहक रहा इंतेज़ार में
मन बेधी
देह का धनुष,
लौटेंगे कब ?
कामाक्षी वाणों के खोए से दिन…

लावे सा व्योम
थकी चिड़िया-सा हाँफें बादल,
घूरतीं अहेरी आँखें
भेद भरे चमके काजल
देह पर सजे
लहू-लहू छींटों के धोये से दिन…

मौसम ने चटकाये,
दरवाज़े-
खिड़की के काँच,
अमराई से आयीं पवनें
छाती में चिपकाये आँच,
ममता के क्षण
दूधमुँहें बच्चे के रोए से दिन…

*****

-राजीव श्रीवास्तव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »