
डॉ. नीलम वर्मा
डॉ. नीलम वर्मा एक हृदयरोग विशेषज्ञ एवं कवयित्री हैं।
कल्पतरु की ओर से वे ‘कविता विदूषी’ सम्मान प्राप्त कर चुकी हैं । यह सम्मान उन्हें भगवद्गीता की काव्य रचनाकृति ‘उत्तिष्ठ भारत’ के लिए दिया गया ।
प्रकाशित पुस्तकें :
*कविता संग्रह- ‘प्रत्यूष’
*खंडकाव्य- ‘अंतरंगिनी ‘
* ‘रुक्मिणी-कृष्ण-रहस्य’ – मुक्त छंद काव्य रचना
*’ Rukmini : A Queen ‘ – Poetic Fantasy in English free verse
*हाइकु संग्रह –
‘समयांतर’
*अमृता शेरगिल – पेंटिंग में कविता (हाइकु)
*कालिदास कृत ऋतुसंहार की काव्यानुकृति
*ऋग्वेद पर आधारित काव्य रचना – ‘ज्योतिर्गमय’
*गज़ल संग्रह – ‘मुद्दतों बाद’
वे हिन्दी पुस्तकों का अंग्रेजी में अनुवाद भी कर चुकी हैं । जिनमें प्रमुख हैं-
*हरीश नवल के व्यंग्य उपन्यास ‘बोगी 2003 ‘ का अनुवाद – Bogie 2003 (इस अनुवाद के लिए उन्हें Ukiyoto Publishing द्वारा Translator of the Year 2021 का अवार्ड भी मिल चुका है)
*हरीश नवल की व्यंग्य पुस्तक ‘अमरीकी प्याले में भारतीय चाय’ का अनुवाद- Indian Tea in American Cup
*अंतरंगिनी* के लिए उन्हें Ukiyoto Publishing द्वारा Poet of the Year 2022 का अवार्ड भी मिल चुका है।
हाल ही में उनके खंड काव्य ‘अंतरंगिनी’ का रेडियो नाट्य रूपान्तर ‘तुम लौटआए कान्हा?’ आकाशवाणी पर प्रसारित किया जा चुका है।
रूबरू थियेटर ग्रुप काजल सूरी जी के निर्देशन में ‘अंतरंगिनी’ का नाट्यमंचन भी किया गया है, दिल्ली के श्रीराम सेंटर में उनकी गजल ‘वतन ये हमारा’ Video Film के रूप में Online भी उपलब्ध है।
काव्य रचना के साथ-साथ, नृत्य कला में भी नीलम की विशेष रुचि रही है। उन्होंने कथक नृत्य की विधा गुरू पं. बिरजू महाराज से ग्रहण की है। उनका विशेष प्रयास सूत्रधार की परम्परागत शैली में ‘काव्य नृत्य’ प्रस्तुति का रहा है।
वे अपनी मेडिकल प्रैक्टिस के साथ साथ ‘हीलिंग रिद्म्स’ प्रोग्राम के अंतर्गत स्ट्रैस मैनेजमेंट एवं हृदय-रोग से बचाव के लिए भी कार्यरत हैं।