
भारत का काला धन
परदेस में जमा है
भारत का धन
भारत का काला धन
सोना- चाँदी- रुपया- आना- पैसा- पाई
और मेरे जैसे कुछ एन आर आई
यही है भारत का धन – भारत का काला धन
भारत इसे वापस तो लाना चाहता है
मगर लाता नहीं
क्योंकि भारत जानता है
कि गया धन वापस आता नहीं
धन भी कहता है कि वो वापस जाना चाहता है
देश के निर्माण में हाथ बटाना चाहता है
मगर वो जाता नहीं
क्योंकि वो जानता है
कि वो जब वापस जाएगा
तो उसे काला ही माना जाएगा
और उसे कुछ और काला कर के वापस भेज दिया जाएगा
दोबारा भारत जाने का उसे वीसा तक नहीं मिल पाएगा
इसलिए भारत का ये काला धन
एक समझौता कर के जीता है
स्विस बैंक के तैखानों मे
लंदन के गलियारों मे
स्वर्ण-गलियों के पिछवाड़ों मे
छुप छुप कर जीता है
देश की दुर्दशा देख
खून के आँसू पीता है
अपने सीने के ज़ख्म अपने ही नाखूनों से सीता है :
इसलिए हे मेरे अन्ना
हे देवों के देव राम-देव
उचित है के तुम इस काले धन को भूल जाओ
और जो उजला धन बचा है तुम्हारे पास
उसी से काम चलाओ
वरना वो भी हाथ से फिसल जाएगा
और काला हो जाएगा।
*****
– निखिल कौशिक