
-सुनील शर्मा, कनाडा
प्रतिबिम्ब
चंद हरी पत्तियां
“ग्रीन माउंटेन” शुगर मेपल
वृक्ष के
मध्य पर
खिलती हुई
कोमल
छोटी-छोटी
किसी किशोर
उम्मीद
जैसी
किसी
हरी
चूड़ी
चुन्नी
जैसी
कई
हरे-भरे
खेतों जैसी
किसी की
हरी
आँखों
जैसी,
वृक्ष
के
तने पर
बिंदी
जैसी
या
फिर
जिजीविषा
जैसी
जो
सुने आँगन
में
खिलती है
तुलसी माई
जैसी.
***** *****