खत लिखने का वो ज़माना चला गया
सुकुन से बैठ कर खत लिखने का, वो ज़माना चला गया;
चलता था कुछ धीरे, मलाल है, वो वक़्त पुराना चला गया।
तेज रफ़्तार ने हर घडी, मौसम से, उसकी खासियत छीन ली;
प्रातःकाली, फाग, कजरी, हर मौके का अलग गाना चला गया।
दौर-ए-रफ़्तार में, पल भर का इंतज़ार, अब तकरार का सबब है;
भरता था बहुत देर से पहले, सब्र का वो बड़ा पैमाना चला गया।
आराम मिलता था, तन-मन को, रोज दिन एक मुकाम पर;
फौरी आवेगों की अनवरत घुसपैठ से वह ठिकाना चला गया।
पल-पल उमड़ती, इल्म-ओ-उपदेश की बेशुमार भीड़ में;
खो गया विवेक तो. एक चेहरा जाना-पहचाना चला गया।
लगता नहीं, ध्यान देर तक कहीं अब, मौजूं चाहे कितना गंभीर हो;
टुकड़ों में बँट गया वजूद इस कदर, कि दिल का लगाना चला गया।
छोटे सफ़े, छोटे जुमले, अब छोटी किस्तों, छोटी यादों का दौर है;
औरन-फ़ौरन के इस युग में वर्षों याद आये, वो अफसाना चला गया।
बातें कहे कुछ असली, जो काम की हो, मगर थोड़ी;
इस दौर में, न जाने कहाँ, वो शख्स सयाना चला गया।
नशे की लत लग गयी है बुरी हमको, पल-पल बेशुमार छोटे पैगामों की;
मशरूफ हैं, पर एहसास नहीं कि, इसमें वक़्त कितना रोज़ाना चला गया।
जीने-मरने की जंग में यूँ लगी है, ख़यालों की फौज रात-दिन;
कि चिंतन-मनन में, सुकून का थोड़ा वक़्त बिताना चला गया
गहरी सोच में डुबकी लगाकर, जो कभी गूढ़ ज्ञान ले आते थे बाहर;
खो गयी वो हुनर तो, मौका-ए-हासिल-ए-नायाब खज़ाना चला गया।
*****
-अवधेश प्रसाद
