वो माँ!
जिसने जनम दिया-
मुझे
और आपको,

वो माँ!
जो देवों से भी-
बढ़कर है,

वो माँ!
जिसे हम
स्वर्ग से भी
महान कहते हैं,

वो माँ!
जिसका
प्रेम और त्याग-
अतुलनीय है,

वो माँ
भी तो हमारी
माँ होने से पहले,
किसी की बेटी थी ना?

तो फिर
यदि कल को
बेटियां न होंगी,
तो आप और हम
की “माँ”  कौन होगी?

मनीष पाण्डेय ‘मनु’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »