ऑनलाइन शिक्षा
ऑनलाइन क्लास में पढ़ कर बना डॉक्टर
जब यूटूब विडीओ ऑन कर इंजेक्शन की तय्यारी करने लगा
हर दो सेकंड में विडीओ रोक कर, निर्देशों को पढ़ने लगा
तो हमारा पहले से बढ़ा रक्तचाप और ऊपर चढ़ने लगा
हमने वहाँ से भागने के लिए लिफ़्ट का रुख़ किया
तो लिफ़्ट ख़राब है के बोर्ड ने रास्ता रोक लिया
वहाँ ऑनलाइन क्लास में पढ़कर बना इंजीनियर
गूगल पर नज़रें गढ़ाए, , कानों में ईयरफ़ोन लगाए , सिर खुजला रहा था
और लिफ़्ट में होने वाली १० ख़राबियों पर एक लेख खँगला रहा था
अब तो सिर पर पाँव रख हम सीढ़ियों की तरफ़ दौड़े
तो सामने से टकरा गए हमारे ऑनलाइन से पढ़े wardboy निगोड़े
बोले आपको इस तरह दौड़ने की मनाही है
इसलए आपके लिए वील्चेर मंगायी है
पर सुबह से इसके मैन्यूअल में हम इसका
ब्रेक हटाने का तरीक खोज रहे है
और अब तंग आकर इसकी कम्पनी
को फ़ोन करने का सोच कर रहे हैं
कोई और रास्ता ना देख हमने हथियार डाल दिए
और लिफ़्ट ठीक होने तक भोजन के लिए कैंटीन की ओर चल दिए
वहाँ ऑनलाइन क्लास में पढ़ा बावर्ची
कुछ बनाने को घुमा रहा था कड़छी
हमें देखते ही ख़ुशी से नाचने लगा
बोले मैडम आप सही समय पर आयी हैं
देखिए ये हमने कढ़ी बनायी है
पर हमें इसे सिलने की विधि नहीं सिखाई है
हमारी नौकरी बचाइए
और ज़रा इसे सिलवाइए
हमने कहा, भैया सिलने वाली क्लास के दिन तो हमें बुख़ार था
और अब वहाँ कुछ भी खाना नागवार था
तो दोस्तों
सावधान , ऑनलाइन छात्रों की ये जो नयी खेप आएगी
ये जाने क्या क्या गुल खिलाएगी
कोरोना का तो क्या रोना अब ये आपको रुलाएगी
*****
-मीनाक्षी गोयल नायर