बौन्जाई

कद्दावर वृक्ष की जड़ गमले में लगाना
सच-सच बतलाना
कैसी चतुराई है
और जो ये थोड़ी-सी जमीन में
पीपल बरगद जैसी छतनार सी पनप आई है
ये तो एक औरत है
तुम कहते हो बौन्जाई है

*****

– अलका सिन्हा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate This Website »