समझदार लोग
लोग हैं लोग
लोग हैं समझदार
समझदार लोग उठाते हैं आवाजें
उठ रही हैं हर तरफ से आवाजें
पर उठ नहीं रहे हैं लोग
जो उठा रहे हैं आवाजें
क्योंकि लोग हैं समझदार
और समझदार लोग जानते हैं कि
वो अगर उठ गए
तो उनकी जगह कोई और बैठ जाएगा
और उनके उठने से भी कुछ नहीं हो पाएगा
इसलिए बैठे रहते हैं लोग
और उठती रहती हैं आवाजें!
*****
-निखिल कौशिक